#2 युजवेंद्र चहल (7)
पिछले कुछ सालों से टीम में प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस साल भी भारत को अहम मौकों पर अपनी स्पिन गेंदबाजी से सफलता दिलाई है। इस साल मात्र 4 वनडे मैच खेलने के बावजूद चहल भारत के लिए वनडे में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। चहल ने इस साल 4 वनडे मैचों में 39 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 265 रन दिए और 7 विकेट हासिल किये। चहल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 47 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। हालाँकि चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो मैचों में काफी महंगे साबित हुए और उनके नाम वनडे में भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
#1 मोहम्मद शमी (12)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इस साल वनडे में सबसे बेहतर रहा है। जसप्रीत बुमराह इस वर्ष विकेट लेने में उतना सफल नहीं हुए, ऐसे में शमी ने इसकी भरपाई शानदार तरीके से की।शमी भारत के लिए 2019 विश्व कप के बाद से ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं। शमी ने इस साल खेले 6 वनडे मैचों में 12 विकेट चटकाए। शमी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 63 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।