2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्पिनरों का जबरदस्त दबदबा रहा। टॉप 10 गेंदबाजों में सात स्पिनर रहे और इसमें भारत के युजवेंद्र चहल एवं कुलदीप यादव भी शामिल रहे। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान रहे। कुलदीप यादव दूसरे और युजवेंद्र चहल छठे स्थान पर रहे। लिस्ट की सबसे ख़ास बात यह रही कि टॉप 10 गेंदबाजों में छः गेंदबाज एशिया के रहे।
आइये नज़र डालते हैं 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर:
# 10 लुंगी एनगीडी (दक्षिण अफ्रीका), 26 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज लुंगी एनगीडी 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दसवें स्थान पर रहे। उन्होंने 13 मैचों में 23.03 की औसत से 26 विकेट लिए और इसमें दो बार पारी में चार विकेट भी उनके नाम रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/51 रहा।