# 9 अकिला धनंजय (श्रीलंका), 28 विकेट
श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय फ़िलहाल गलत एक्शन पर प्रतिबन्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन 2018 उनके लिए विकेटों के मामले में अच्छा साल रहा। उन्होंने 16 मैचों में 23 की औसत से 28 विकेट लिए। उन्होंने एक बार पारी में पांच और एक बार चार विकेट भी लिया एवं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/29 रहा।
# 8 मोईन अली (इंग्लैंड), 29 विकेट
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें स्थान पर रहे और उन्होंने 24 मैच में 34.48 की औसत से 29 विकेट लिए, जिसमें एक बार पारी में चार विकेट भी शामिल रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/46 रहा।
# 7 युजवेंद्र चहल (भारत), 29 विकेट
भारत के युजवेंद्र चहल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर रहे और उन्होंने 17 मैचों में 26 की औसत से 29 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/22 का रहा। उन्होंने एक बार पारी में पांच और एक बार चार विकेट हासिल किया।