# 6 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश), 29 विकेट
बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर रहे और उन्होंने 18 मैचों में 21.72 की औसत से 29 विकेट हासिल किये, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/43 रहा। उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिया।
# 5 टेंडाई चटारा (ज़िम्बाब्वे), 30 विकेट
ज़िम्बाब्वे के टेंडाई चटारा ने भी लिस्ट में जगह बनाई और 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 21 मैचों में 27.03 की औसत से 30 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 रहा। उन्होंने एक बार पारी में चार विकेट लिए।
# 4 मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), 37 विकेट
अफगानिस्तान के युवा स्पिनर ने लगभग एक साल पहले अपना डेब्यू किया था और 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। मुजीब ने 20 मैचों में 19.54 की औसत से 37 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 रहा। मुजीब ने एक बार पारी में पांच और एक बार चार विकेट भी लिया।