2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाई सबसे आगे रहे। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव पांचवें और युजवेंद्र चहल सातवें स्थान पर रहे। वनडे की तरह टी20 में भी एशियाई गेंदबाज छाए रहे और टॉप 10 में एशिया का प्रतिनिधित्व 7 रहा।
आइये नज़र डालते हैं 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर:
#10 फहीम अशरफ (पाकिस्तान), 15 विकेट
पाकिस्तान के फहीम अशरफ इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दसवें स्थान पर रहे। उन्होंने 19 मैचों में 24.06 की औसत से 15 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/5 का रहा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के ही हसन अली ने भी 2018 में 15 विकेट लिए, लेकिन औसत के मामले में फहीम ने बाजी मारी।
#9 शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), 15 विकेट
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 11 मैचों में 17.73 की औसत से 15 विकेट लिए और लिस्ट में नौवें स्थान पर रहे। शाकिब ने एक बार पारी में पांच विकेट भी लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/20 रहा।
#8 कीमो पॉल (वेस्टइंडीज), 17 विकेट
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने 13 मैच में 23.17 की औसत से 17 विकेट लिए और साथ ही उनके नाम एक बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज़ हुआ। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/15 रही।
#7 युजवेंद्र चहल (भारत), 18 विकेट
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2018 में 13 मैचों में 22.83 की औसत से 18 विकेट लिए और लिस्ट में सातवें स्थान पर रहे। एक पारी में चहल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/18 रही।
#6 मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश), 21 विकेट
बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने इस साल 13 मैचों में 21.19 की औसत से 21 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर रहे। एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/31 रही।
#5 कुलदीप यादव (भारत), 21 विकेट
भारतीय टीम के उभरते हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2018 में सिर्फ 9 मैचों में 9.80 की जबरदस्त औसत से 21 विकेट हासिल किये और इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 रहा। कुलदीप ने 2018 में एक बार पारी में पांच और एक बार चार विकेट हासिल किया।
#4 राशिद खान (अफगानिस्तान), 22 विकेट
अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने सिर्फ आठ मैचों में 8.68 की चौंकाने वाली औसत से 22 विकेट हैसल किये और इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। राशिद ने दो बार पारी में चार विकेट लिए और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/12 रही। राशिद ने इस साल एक मैच विश्व एकादश की तरफ से भी खेला।
# बिली स्टैनलेक (ऑस्ट्रेलिया), 25 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टैनलेक ने 2018 में 16 मैचों में 18.40 की औसत से 25 विकेट लिए और लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। स्टैनलेक ने एक बार पारी में चार विकेट भी लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/8 रही।
# शादाब खान (पाकिस्तान), 28 विकेट
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने 19 मैचों में 17.42 की औसत से 28 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 3/19 रही।
# एंड्रू टाई (ऑस्ट्रेलिया), 31 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाई 2018 में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 19 मैचों में 18.93 की औसत से 31 विकेट लिए और एक बार पारी में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/23 रही।
Get Cricket News In Hindi Here