2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाई सबसे आगे रहे। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव पांचवें और युजवेंद्र चहल सातवें स्थान पर रहे। वनडे की तरह टी20 में भी एशियाई गेंदबाज छाए रहे और टॉप 10 में एशिया का प्रतिनिधित्व 7 रहा।
आइये नज़र डालते हैं 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों पर:
#10 फहीम अशरफ (पाकिस्तान), 15 विकेट
पाकिस्तान के फहीम अशरफ इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दसवें स्थान पर रहे। उन्होंने 19 मैचों में 24.06 की औसत से 15 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/5 का रहा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के ही हसन अली ने भी 2018 में 15 विकेट लिए, लेकिन औसत के मामले में फहीम ने बाजी मारी।
#9 शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), 15 विकेट
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 11 मैचों में 17.73 की औसत से 15 विकेट लिए और लिस्ट में नौवें स्थान पर रहे। शाकिब ने एक बार पारी में पांच विकेट भी लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/20 रहा।