2016 का आखिरी महिना शुरू हो चुका है और इसी के साथ ये भी होड़ लगी है कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बनेंगे। दिसम्बर के महीने में जहाँ एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच भी इसी महीने खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच भी एक टेस्ट मैच दिसम्बर के अंत में खेला जाएगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की चैपल-हैडली एकदिवसीय सीरीज और न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। फ़िलहाल इस साल सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में भारत के रविचन्द्रन अश्विन सबसे आगे चल रहे है और अब उन्हें दो टेस्ट मैच और खेलने हैं, इस कारण से उनके आसपास अब शायद ही कोई आये। अश्विन ने इस साल अभी तक 29 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 84 विकेट हैं। 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने बेहतरी गेंदबाजी करते हुए 59 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 17 टी20 मैचों में उनके नाम 23 विकेट हैं। अश्विन ने इस साल सिर्फ दो एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं और इसमें उनके नाम 2 विकेट हैं। अब देखना है कि अश्विन बचे हुए दो टेस्ट मैचों में इस साल 100 विकेट तक पहुँचते हैं या नहीं। अश्विन के बाद दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा का नंबर आता है। उन्होंने 31 मैचों में 77 विकेट लिए हैं। आदिल रशीद ने 32 मैचों में 62 और मिचेल स्टार्क ने 18 मैचों में 62 विकेट लिए हैं। रंगना हेराथ ने 16 मैचों में 60 विकेट लिए हैं। छठे नंबर पर इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (25 मैचों में 57), सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (23 मैचों में 55), आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड (25 मैचों में 55), नौवें नंबर पर इंग्लैंड के मोइन अली (39 मैचों में 51) और दसवें स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (30 मैचों में 48) हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के दो और भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के एक-एक गेंदबाज मौजूद हैं।