Asia Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीते है, टीम इंडिया है इस नंबर पर

Nitesh
India v Afghanistan - DP World Asia Cup
India v Afghanistan - DP World Asia Cup

यूएई में 2022 एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुँची थी। दोनों टीमों के बीच रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराते हुए छठी बार ख़िताब अपने नाम किया। भारत की टीम सुपर-4 में लगातार दो मैच हारकर पहले ही बाहर हो चुकी थी।

भारतीय टीम ने एशिया कप का टाइटल सबसे ज्यादा बार अपने नाम किया है। उन्होंने 7 बार ये ट्रॉफी जीती है लेकिन सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं। हालाँकि मैच जीतने के मामले में यहां पर श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आता है। वो सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं। हम आपको बताते हैं कि अभी तक एशिया कप के इतिहास में किस टीम ने कितने मैच जीते हैं।

श्रीलंका ने अभी तक सबसे ज्यादा 40 मैच जीते हैं

एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में श्रीलंका की टीम पहले नंबर पर है। श्रीलंका ने अभी तक एशिया कप में कुल मिलाकर 60 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 40 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम ने भी अभी तक 59 मैच खेले हैं और इस दौरान 39 मैच जीते हैं। पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक एशिया कप में 55 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 31 मैच जीते हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई और सबसे पहले यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया। अबतक कुल मिलाकर एशिया कप के 14 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018) खिताब अपने नाम किया है।

श्रीलंका की टीम 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022) एशियाई चैंपियन बनी है। पाकिस्तान ने दो बार (2000 और 2012) एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने साल 1986 में हुए एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now