क्रिकेट मैचों में अजीबोगरीब एक्शन के लिए तो कई गेंदबाज जाने जाते रहे हैं। सोहेल तनवीर और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज भी अजीब गेंदबाजी एक्शन के लिए मशहूर रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब अच्छे खासे एक्शन वाले गेंदबाज भी अजीब और अनोखे अंदाज में गेंद फेंक चुके हैं। गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ और टाइमिंग भूल कर गेंद को विकेटों के दायरे से बेहद दूर तक फेंक चुके हैं। ऐसी गेंदो ने दर्शकों के साथ साथ खिलाड़ियों को भी हंसने पर मजबूर कर दिया है। ऐसी गेंदों के जरिये या तो गेंदबाज वाइड के रूप में अतिरिक्त रन लुटा बैठता है या गेंद सीमा रेखा के बाहर चली जाती है जिसकी वजह से बाई के रूप में अतिरिक्त रन दूसरी टीम के खाते में जुड़ जाते हैं। कई कई बार ऐसी गेंदें बल्लेबाज के समझ से परे भी होती हैं जिन पर वो विकेट गंवा देता है। इन अजीबोगरीब गेंदबाजी को वीडियो में यहां देखें।