सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 13 जनवरी 2021 को एलीट ग्रुप डी के एक मुकाबले में मध्यप्रदेश और राजस्थान टीम के बीच मुकाबला होगा। Syed Mushtaq Ali Trophy का यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा।
दोनों टीमों ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की और दोनों की नजर जीत की लय को बरकरार रखने पर ही होगी। मध्यप्रदेश और राजस्थान की नजर अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी। दोनों ही टीमों में कई क्वालिटी खिलाड़ी मौजूद हैं।
Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए दोनों टीमें
मध्यप्रदेश
पार्थ साहनी, रजत पाटीदार, अभिषेक भंडारी, ऋषभ चौहान, कुमार कार्तिके, अंकित शर्मा, आवेश खान, मिहिर हिरवानी, वेंकटेश अय्यर, इश्वर पांडे, कुलदीप सेन, पुनीन डेटे, सरांश जैन, हिमांशु मंत्री, सुरेंद्र मालविय, अर्पित गौड़, शांतनु रघुवंशी, राकेश ठाकुर, अर्शद खान, आशुतोष शर्मा।
राजस्थान
राजेश बिश्नोई, यश कोठारी, अंकित लांबा, तनवीर उल हक, अशोक मनेरिया, रजत चौधरी, आदित्य, अर्जित गुप्ता, सलमान खान, महिपाल लोमरोर,, मनेंदर सिंह, खलील अहमद, आकाश सिंह, दीपक चाहर, राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, चनरापॉल सिंह और रवि बिश्नोई।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मध्यप्रदेश
ऋषभ चौहान, अर्पित गौड़, सुरेंद्र मालविय, अंकित शर्मा, पार्थ साहनी, राकेश ठाकुर, मिहिर हिरवानी, राजत पाटिदार, आवेश खान, कुलदीप सेन और वेंकटेश अय्यर।
सौराष्ट्र
महिपाल लोमरोर, मनेंदर सिंह, राजेश बिश्नोई, अंकित लांबा, अशोक मनेरिया, अर्जित गुप्ता, दीपक चाहर, राहुल चाहर, अनिकेत चौधरी, रवि बिश्नोई और खलील अहमद।
मैच डिटेल
मैच - मध्यप्रदेश vs राजस्थान
तारीख - 13 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7 बजे
स्थान - होलकर स्टेडियम, इंदौर
पिच रिपोर्ट
होलकर स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है और बल्लेबाज हालातों का फायदा भी उठाना चाहेंगे। दोनों टीमों की नजर विशाल स्कोर खड़ा करने पर ही होगी। अभी तक इस सीजन में भी विकेट काफी अच्छा रहा है और दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
MP vs RJS Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion : मनेंदर सिंह, रजत पाटिदार, ऋषभ चौहान, पार्थ साहनी, अर्जित गुप्ता, वेंकटेश अय्यर, महिपाल लोमरोर, अंकित शर्मा, दीपक चाहर, राहुल चाहर और रवि बिश्नोई।
कप्तान - दीपक चाहर, उपकप्तान - राहुल चाहर