आयुष बदोनी को खराब फॉर्म के बावजूद ड्रॉप नहीं करने की बात कहते हुए दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आयुष बदोनी पिछले कुछ मैचों में असरदार साबित नहीं हुए हैं
आयुष बदोनी पिछले कुछ मैचों में असरदार साबित नहीं हुए हैं

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पोमी एमबांग्‍वा को लगता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को युवा आयुष बदोनी (Ayush Badoni) पर भरोसा करना चाहिए और बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग XI में बदलाव नहीं करना चाहिए।

युवा खिलाड़ी बदोनी ने अर्धशतक के साथ आईपीएल 2022 की शुरुआत की थी और उसके बाद कुछ मैचों को फिनिश भी किया था। हालाँकि पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं आये हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था लेकिन वहां भी मौके को नहीं भुना पाए।

क्रिकबज पर पोमी एमबांग्‍वा ने समझाया कि आखिर क्यों लखनऊ को प्लेइंग XI में बदोनी को बरकरार रखना चाहिए। उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी प्रतिभाशाली है और न केवल इस सीजन में बल्कि भविष्य में लखनऊ के लिए भी बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि उन्हें (लखनऊ) फ्री हिट मिली है। वे टॉप चार से बाहर नहीं होने वाले हैं। उन्होंने अब तक उस लड़के (बडोनी) पर भरोसा किया है। उन्होंने उन्हें नंबर 5 से नंबर 3 तक टेस्ट किया है और इससे पता चलता है कि उन्हें उस लड़के पर भरोसा है। उसे दूसरा मौका देने में कोई दिक्कत नहीं है।

मुझे मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है - पोमी एमबांग्‍वा

लखनऊ की टीम में टूर्नामेंट के बीच में प्लेइंग XI में जगह पाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की है और उनसे पोमी एमबांग्‍वा भी काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। सात मैचों में मोहसिन ने 6.08 की शानदार इकॉनमी से दस विकेट हासिल किये हैं।

एमबांग्‍वा ने मोहसिन की तारीफ करते हुए कहा,

मेरे लिए सबसे प्रभावशाली मोहसिन खान रहे हैं। वह शुरू से नहीं, आधे रास्ते में आए और बिल्कुल शानदार रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now