#) 2013 vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई टेस्ट (265 गेंदों में 224 रन)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 फरवरी से चेन्नई में सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 380 रन बनाए और भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर मजबूत जवाब दिया, लेकिन 406 के स्कोर तक टीम ने 8 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि धोनी ने एक छोर संभाले रखा और अपना पहला मैच खेल रहे भुवनेश्वर कुमार के साथ 140 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
धोनी ने 265 गेंदों में 24 चौके और 6 छक्कों की मदद से 224 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी पारी भी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 572 रन बनाए और बाद में इस मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। धोनी को दोहरा शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
Edited by मयंक मेहता