महेंद्र सिंह धोनी द्वारा लिए गए हैरान करने वाले 4 फैसले जिससे भारतीय टीम को नुकसान हुआ 

भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी

#) 2011 नॉटिंघम टेस्ट में इयान बेल को वापस बुलाना

इयान बेल को वापस बुलाने के बाद धोनी की काफी तारीफ हुई
इयान बेल को वापस बुलाने के बाद धोनी की काफी तारीफ हुई

भारत ने 2011 में इंग्लैंड का दौरा किया और सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 221 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 288 रन बनाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ऐसी घटना हुई, जिसके कारण धोनी की काफी तारीफ तो हुई, लेकिन इसका नुकसान अंत में भारतीय टीम को ही हुआ।

दरअसल टी से पहले की आखिरी गेंद पर इयान बेल को लगा कि गेंद बाउंड्री पार चली गई है और टी समझकर वो क्रीज से बाहर थे, लेकिन प्रवीण कुमार ने उन्हें रनआउट कर दिया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ, लेकिन चायकाल के बाद धोनी ने अपनी अपील को वापस ले लिया और उन्हें वापस बुला लिया। इस समय बेल ने 137बना लिए थे।

इसके बाद भले ही बेल ने 22 रन और जोड़े, लेकिन चायकाल के समय अगर धोनी अपील वापस नहीं लेते, तो नए सेशन में एक नया बल्लेबाज क्रीज पर होता और भारतीय टीम दबाव बना सकती थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अंत में भारत इस मैच को 319 रन से हार गई थी।

Quick Links