ICC Women's World Cup 2017, फाइनल: महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महत्वपूर्ण सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी महिला विश्वकप 2017 फाइनल के लिए भारतीय टीम को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि भारत जीत और हार पर ध्यान केन्द्रित ना करे, बल्कि अपने अच्छे खेल पर ध्यान दे। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "भारतीय महिला खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अपने अच्छे खेल पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उनको मैच में हार और जीत की फ़िक्र नहीं करनी चाहिए। टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक काबिल ए तारीफ प्रदर्शन किया है। आपको अपनी लय बरकरार रखने के लिए एकजुट होकर खेलने की ज़रुरत है।" इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और विश्वकप के फाइनल में खेलना टीम के लिए खुद ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। कैप्टन कूल के अनुसार, "विश्वकप का खिताब जीतने के लिए आपको एक बेहतरीन प्रदर्शन की ज़रुरत होती है। अब चाहे वो एक रन आउट हो, या किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेली गए एक बड़ी पारी या फिर गेंदबाज़ द्वारा डाला गया कोई एक अच्छा स्पेल। किसी भी विपक्षी टीम को दबाव में लाने के लिए ये बेहद ज़रूरी है।" गौरतलब है कि वर्तमान में लॉर्ड्स के खूबसूरत क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड और भारत के बीच आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसको लेकर एमएस धोनी ने मिताली राज वाली टीम इंडिया को एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। भारतीय टीम की कोशिश मेजबानों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर पहली बार विश्वकप के खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाने की होगी। भारत किसी भी महिला विश्वकप के फाइनल में दूसरी बार पहुंचा है। इंग्लैंड की कोशिश भी मेहमान टीम के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी।

Edited by Staff Editor