भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जिताए हैं। इसके अलावा वो भारतीय टीम को वनडे और टेस्ट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर भी लेकर गए। धोनी सिर्फ बेहतरीन कप्तान ही नहीं, बल्कि एक शानदार बल्लेबाज भी हैं।
धोनी ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में धोनी भारत और एशिया इलेवन के लिए खेले हैं। 538 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बीच धोनी ने 16 शतक भी लगाए हैं। धोनी ने टेस्ट में 6 और वनडे में 10 शतक लगाए हैं।
वनडे में 10 शतक में से 9 शतक भारत के लिए खेलते हुए आए हैं और एक शतक उन्होंने एशिया इलेवन के लिए लगाया था।
यह भी पढ़ें: 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन अब कहां हैं
आइए नजर डालते है युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर:
#पहला टेस्ट शतक, फैसलाबाद vs पाकिस्तान, 21 जनवरी 2006 (153 गेंदों में 148 रन)

#) दूसरा टेस्ट शतक, अहमदाबाद vs श्रीलंका, 16 नवंबर 2009 (159 गेंदों में 110 रन)

#) तीसरा टेस्ट शतक, मुंबई vs श्रीलंका, 2 दिसंबर 2009 (154 गेंदों में 100* रन)

#) चौथा टेस्ट शतक, कोलकाता vs दक्षिण अफ्रीका, 14 फरवरी 2010 (187 गेंदों में 132* रन)

#)पांचवां शतक, कोलकाता vs वेस्टइंडीज, 14 नवंबर 2011 (175 गेंदों में 144 रन)

#) छठा टेस्ट शतक, चेन्नई vs ऑस्ट्रेलिया, 22 फरवरी 2013 (265 गेंदों में 224 रन)

#) पहला वनडे शतक, विशाखापट्टनम vs पाकिस्तान, 5 अप्रैल 2005 (123 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 148 रन)

#) दूसरा वनडे शतक, जयपुर vs श्रीलंका, 31 अक्टूबर 2005 (145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्कों की मदद से 183* रन)

#) तीसरा वनडे शतक, चेन्नई vs अफ्रीका इलेवन, 10 जून 2007 (97 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 139* रन)

#) चौथा वनडे शतक, कराची vs हांगकांग, 25 जून 2008 (96 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 109* रन)

#) पांचवां वनडे शतक, नागपुर vs ऑस्ट्रेलिया, 28 अक्टूबर 2009 (107 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 124 रन)

#) छठा शतक, नागपुर vs श्रीलंका, 18 दिसंबर 2009 (111 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 107 रन)

#) सातवां वनडे शतक, ढाका vs बांग्लादेश, 7 जनवरी 2010 (107 गेंदों में 9 चौके की मदद से 101* रन)

#) आठवां शतक, चेन्नई vs पाकिस्तान, 30 दिसंबर 2012 (125 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113* रन)

#) नौवां शतक, मोहाली vs ऑस्ट्रेलिया, 19 अक्टूबर 2013 (121 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 139* रन)

#) दसवां वनडे शतक, कटक vs इंग्लैंड, 19 जनवरी 2017 (122 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन)
