भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जिताए हैं। इसके अलावा वो भारतीय टीम को वनडे और टेस्ट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर भी लेकर गए। धोनी सिर्फ बेहतरीन कप्तान ही नहीं, बल्कि एक शानदार बल्लेबाज भी हैं।धोनी ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में धोनी भारत और एशिया इलेवन के लिए खेले हैं। 538 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बीच धोनी ने 16 शतक भी लगाए हैं। धोनी ने टेस्ट में 6 और वनडे में 10 शतक लगाए हैं।वनडे में 10 शतक में से 9 शतक भारत के लिए खेलते हुए आए हैं और एक शतक उन्होंने एशिया इलेवन के लिए लगाया था।यह भी पढ़ें: 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन अब कहां हैंआइए नजर डालते है युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर:#पहला टेस्ट शतक, फैसलाबाद vs पाकिस्तान, 21 जनवरी 2006 (153 गेंदों में 148 रन)भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हाई स्कोरिंग मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन धोनी ने बनाए थे 148 रन