एम एस धोनी आईपीएल ट्रॉफी के साथ (Photo Credit - IPLT20)चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) खबरों के मुताबिक एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी साक्षी प्रेग्नेंट हैं और इसका खुलासा सुरेश रैना (Suresh Raina) की पत्नी प्रियंका ने किया है। हालांकि अभी तक धोनी या उनकी पत्नी की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है और इसीलिए अधिकारिक तौर पर पुष्टि भी नहीं हुई है।ट्विटर यूजर का मानना है कि साक्षी धोनी के प्रेग्नेंट होने का खुलासा सुरेश रैना की पत्नी ने किया है।Saiᴿᵃᵈʰᵉˢʰʸᵃᵐ💞@SaiPrabhas777Priyanka Raina confirms that MS Dhoni's wife Sakshi is pregnant. Ziva's sibling and MS' second child is soon arriving 👨‍👩‍👧‍👦❤️#MSDhoni #SakshiDhoni #WhistlePodu10:11 AM · Oct 16, 202137033Priyanka Raina confirms that MS Dhoni's wife Sakshi is pregnant. Ziva's sibling and MS' second child is soon arriving 👨‍👩‍👧‍👦❤️#MSDhoni #SakshiDhoni #WhistlePodu https://t.co/nnCseqA953साक्षी धोनी ने पूरे आईपीएल के दौरान स्टैंड में बैठकर चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट किया। उनकी बेटी जीवा भी इस दौरान मौजूद रही।एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर जीता आईपीएल का खिताबआपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। ये चारों ही टाइटल सीएसके ने एम एस धोनी की कप्तानी में जीते हैं। एमएस धोनी ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है।वहीं धोनी को अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर भी बनाया गया है। । कुछ दिनों पहले एक और खबर आई कि धोनी अपने काम के लिए कोई मेहनताना नहीं लेंगे। उनके इस कदम की हर किसी ने तारीफ की।इसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने कहा कि धोनी हमेशा हम सभी के लिए एक मेंटर रहे हैं, जब हम अपना करियर शुरू कर रहे थे, उस समय वह खेले और अब उनके पास फिर से वही मौका है। उन युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है जो अपना करियर शुरू कर रहे हैं। बस यह अनुभव करें कि उन्होंने खेल में क्या हासिल किया है और क्या बातचीत करते हैं।