सुरेश रैना के लिए एमएस धोनी ने रखी दावत, 'मिस्टर आईपीएल' ने शेयर की तस्वीरें 

Photo Courtesy: Suresh Raina Instagram
Photo Courtesy: Suresh Raina Instagram

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के नए सीजन की शुरुआत 18 नवंबर से हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले पांच मुकाबले रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेले जाने हैं। यह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का होम ग्राउंड भी है। टूर्नामेंट में उनके खास दोस्त सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी हिस्सा लिया है वो अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच थाला ने रैना के लिए अपने घर पर खास दावत रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Ad

बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में वह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान रैना ने ब्लैक जीन्स और ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी है, जबकि धोनी ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू रंग का ट्राउजर पहने दिखे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

शानदार डिनर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद साक्षी और माही भाई।
Ad

रैना की इस पोस्ट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और वे कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी।'

बता दें कि धोनी और रैना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लम्बे समय तक भारतीय टीम की ओर से साथ में खेल चुके हैं। दोनों दिग्गजों की दोस्ती काफी गहरी है। धोनी ने जिस दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, उसी दिन रैना ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाते हुए संन्यास ले लिया था। वहीं, आईपीएल में भी रैना ने कई सालों तक धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था।

36 वर्षीय बल्लेबाज की कप्तानी में हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अब तक एक मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने साउदर्न सुपर स्टार्स को 13 रनों से हराया था। इवेंट में अब हैदराबाद अपना अगला मैच इंडिया कैपिटल्स के विरुद्ध 23 नवंबर को खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications