महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली एक तरह के इंसान हैं: सुरेश रैना

लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बावजूद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना परेशान नहीं हैं। इस समय वो चेन्नई में हैं जहां वो कलपती एजीएस बुची बाबू प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास के बाद सुरेश रैना ने मीडिया से बात की और धोनी और कोहली को एक तरह का इंसान बताया। रैना ने कहा कि ' भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इस जगह को लेकर मेरी काफी यादें हैं। जहां तक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली की बात है तो दोनों ही एक तरह के इंसान हैं। दोनों ही खिलाड़ी आसानी से हार नहीं मानते हैं'। सुरेश रैना को शॉर्टि पिच गेंदों पर काफी दिक्कत होती थी वे इसे सही से नहीं खेल पाते थे। इसके लिए उन्हे कई बार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। इस बारे में रैना ने कहा कि ' मैं शॉर्टकट की बजाय कड़ी मेहनत पर ध्यान देता हूं। अगर सच में मुझे शॉर्ट पिच गेंदों पर परेशानी होती है तो एकदिवसीय मैचों में भी मुझे निशाना बनाया जाएगा। रैना ने कहा कि मैंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में 200 से भी ज्यादा एकदिवसीय मैच खेले हैं। मैं अलग-अलग लोगों से बात करके अपना खेल सुधारने की कोशिश कर रहा हूं। रैना ने आगे कहा कि वो भारतीय टीम में वापसी को लेकर लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारतीय टीम में धोनी की जगह को लेकर उन्होंने कहा कि धोनी अभी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम की सफलता में उनका काफी योगदान रहता है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी से भी रैना काफी उत्साहित हैं। हालांकि वो टीम में खेलेंगे या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि रैना का कहना है कि ये सब कुछ फ्रेंचाइजी पर निर्भर करेगा। विश्व कप को लेकर उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंंने कहा कि वो ज्यादा आगे के बारे में प्लानिंग नहीं करते हैं, बल्कि वर्तमान में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। कलपती एजीएस बुची बाबू प्रतियोगिता के बाद रैना उत्तर प्रदेश लौट जाएंगे जहां वो दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए तैयारी करेंगे।