SAvIND: महेंद्र सिंह धोनी के लिए विराट कोहली हमेशा ''चीकू'' ही रहेंगे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 6 वनडे शृंखला में भारत 3 -0 से बढ़त बना चुका है, ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम अफ्रीका की सरज़मीं पर लगातार तीन लगातार मैच जीती है। मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का अलग ही अंदाज़ नज़र आया जब वह विकेट के पीछे से गेंदबाज़ों को लगातार सलाह दे रहे थे । आपको बता दे कि धोनी हमेशा गेंदबाज़ों को सलाह देते है और गेंदबाज़ों ने भी मना है कि इससे उन्हें बेहतर गेंदबाज़ी करने में मदद मिलती है। तीसरे मैच के दौरान भी धोनी की विकेट से पीछे कॉमेंट्री गूँज रही थी। वर्तमान में स्टंप्स में माइक होने के कारण धोनी की कॉमेंट्री बाद में सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी रहती है। मैच के दौरान धोनी द्वारा बोले कुछ वाक्य है जैसे बाहर वाला नहीं डालेगा, बाहर वाले डालेगा तो ये रहने दे। एक साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज़ के लिए धोनी ने कहा: "धीरे अच्छा है इसके लिए" "इसका पैर इधर ही गिर रहा है" ''दो कदम पीछे रहना, सामने मैं देखूंगा" "थोड़ा पीछे ही रहेगा, अंदर और थोड़ा ऊपर " डेविड मिलर के लिए धोनी ने भारतीय गेंदबाज़ को बोला कि "देख मिलर आज आड़ा मारेगा भई ये बॉल तो आड़ा है, पक्का आड़ा मारेगा " विराट कोहली को भी धोनी मैच के दौरान सलाह देते हैं और कोहली को धोनी आज भी चीकू ही कहकर पुकारते हैं। तीसरे मैच में भी धोनी ने चीकू उर्फ़ विराट को सलाह दी कि, ''चीकू (विराट कोहली) फिर सीधा हो जा, वो पीछे चला गया |'' भारतीय टीम में नए आये कुलदीप यादव का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है | कुलदीप का कहना है कि नए होने के कारण उनमें अनुभव की अभी कमी है और साउथ अफ्रीका में पहली बार खेलने के कारण यादव यह पता नहीं लगा पा रहे थे कि कैसी गेंदबाज़ी करे लेकिन धोनी द्वारा गेंदबाज़ों को दी जाने वाली सलाह काफ़ी कारगर साबित होती है। धोनी की ये सलाह कुलदीप के भी काम आयी, महेंद्र सिंह धोनी तीसरे मैच में ज्यादा रन तो नहीं बना पाए पर वह अपने करियर के 10000 रन बनाने से कुछ ही रन दूर है | धोनी से के कुल 9912 रन है और 400 शिकार का रिकॉर्ड भी धोनी ने अपने नाम कर लिया है|धोनी ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं।