महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जिंदगी पर बनी बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर से सिनेमाघरों में आने वाली है। स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की इस फिल्म को फिर से 12 मई को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जा रहा है।
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस बायोपिक को 2016 में रिलीज किया गया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन हई थी। यह बायोपिक काफी प्रेरक थी और दुनियाभर के भारतीयों के लिए विशेष बन गई थी क्योंकि इसमें उनके पसंदीदा खिलाड़ी धोनी की जिंदगी की यात्रा को दिखाया गया था।
डिज्नी स्टार के स्टूडियोज हेड बिक्रम दुग्गल का कहना है कि इस फिल्म को फिर से रिलीज करने का मकसद देश भर के धोनी फैंस को क्रिकेट के सबसे जादुई पलों को जीने का एक और मौका देना है। इस साल आईपीएल में धोनी को प्रशंसको का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में इस फिल्म के जरिए उन्हें एक बार फिर से उनके पसंदीदा सितारे की जिंदगी से जुड़ने का मौका मिलेगा।
बता दें, इस फिल्म के रिलीज के समय धोनी ने खुलासा किया था कि वह एक बार सुशांत पर आपा खो बैठे थे, जब वो फिल्म की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया था कि सुशांत एक सवाल बार-बार पूछते थे और अगर उन्हें हर बार मिलता-जुलता ही जवाब मिलता था तब वो अगले सवाल की तरफ जाते थे। इसके साथ ही धोनी ने बताया था कि शुरुआत में अपने बारे में बात करना थोड़ा अजीब था। 15 मिनट के बाद आप अपने बारे में बात करते-करते ऊब जाते हैं और मुझे लगा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है, मैं जा रहा हूं।
गौरतलब है कि यह बायोपिक सुशांत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। उन्हें फिल्म में अपने एक्टिंग के लिए कई अवार्ड समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था। दुर्भाग्यवश 14 जून 2020 को उनकी मृत्यु हो गई थी। नीरज पांडे ने बताया था कि जब धोनी को सुशांत की मौत की खबर मिली थी तब वो टूट से गए थे। धोनी के साथ-साथ सुशांत के फैंस के लिए भी यह फिल्म काफी खास है और ऐसे में इसके फिर से रिलीज होने पर वो सुशांत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।