‘मैं एमएस धोनी के विनम्र व्यवहार से बेहद खुश हूं’

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी गुज़रे हैं जिन्होंने अकेल अपने दम पर भारतीय टीम को काफ़ी ऊंचाइयां प्रदान की हैं। इनमें से कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ हुए हैं तो कुछ बेहतरीन गेंदबाज़, पर भारत के क्रिकेट इतिहास में ऐसे कुछ ही खिलाड़ी गुज़रे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी के अलावा टीम की कमान संभालते हुए भारत को बुलंदी पर पहुंचाया हो। भारतीय इतिहास में ऐसे कुछ ही गिने चुने नाम है जैसे कपिल देव, मोहम्मद अजहरउद्दीन, सौरव गांगुली जिन्होंने लाजवाब कप्तानी करते हुए भारतीय टीम का सर गर्व से ऊंचा किया है। इन महान कप्तानों की सूची में एक और बड़ा नाम शामिल हैं जिसे हम एमएस धोनी कहते हैं। धोनी ने भारत को पूर्व महान कप्तानों की सफलताओं से भी आगे तक अपनी टीम को पहुंचाया है। धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम के नाम 2007 टी20 वर्ल्डकप, 2011 वर्ल्डकप, चैंपियंस ट्रॉफी और कई बड़ी उपलब्धियां शामिल हैं। हाल ही में धोनी की बायोपिक रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम एमएस धोनी 'द अनटोल्ड स्टोरी' रखा गया है, ये बायोपिक 30 सितम्बर को भारत में सिनेमा पर्दों पर आएगी। 2016 वर्ष खेल के लिहाज से बहुत ही रोमांचक बीतने वाला है। तीन महान भारतीय कप्तानों की बायोपिक इस वर्ष रिलीज़ होना है-मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर। अजहरुद्दीन की फिल्म मई में रिलीज़ हो चुकी है जबकि अन्य दो फ़िल्में इस वर्ष के अंत तक रिलीज़ होंगी। धोनी की बायोपिक एमएस धोनी 'द अनटोल्ड स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इसके सबसे लोकप्रिय भी माना जा रहा है क्योंकि यह बहुत ही अलग खिलाड़ी की यात्रा को दिखा रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि धोनी ने उस शहर से इतना बड़ा सफर तय किया है, जहां चयन समिति बमुश्किल ही ध्यान देती है। एमएस धोनी का ट्रेलर 10 अगस्त को आधिकारिक रूप से लांच हुआ। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि पिछले तीन दिनों में इसके वीडियो को 70 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। भारत को कई खिताब दिलाने वाले कप्तान धोनी की बायोपिक का ट्रेलर बहुत ही शानदार बनाया गया है, जिसने सिर्फ तीन मिनट 18 सेकंड में रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य दिखाए गए हैं। इस बायोपिक के निर्माता अरुन पांडे ने धोनी की जमकर तारीफ की है और ये भी कहा कि “मैं धोनी के विनम्र व्यवहार से काफी खुश हूं, वो जितने बड़े खिलाड़ी हैं उतने ही सरल इंसान भी हैं। ऐसा काफ़ी कम देखने को मिलता है कि कोई इतना बड़ा होकर भी इतना साधारण हो”।