#2 वनडे में सबसे ज्यादा कैच
वनडे मैचों में स्टंपिंग के मामले में धोनी 113 स्टंपिंग के साथ पहले स्थान पर हैं लेकिन कैच के मामले में उनका स्थान चौथा है। 322 पारियों में धोनी ने 306 कैच लपके हैं। इस मामले में 281 पारी में 417 कैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट पहले स्थान पर हैं।
गिलक्रिस्ट के बाद मार्क बाउचर और कुमार संगकारा का नंबर आता है। धोनी भले ही गिलक्रिस्ट से 111 कैच पीछे हों लेकिन वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Edited by सावन गुप्ता