#3 सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन कप्तान की पहचान दिलाने में टी-20 क्रिकेट का बहुत बड़ा हाथ है। 2007 टी20 विश्वकप से पहले उन्हें पहली बार कप्तानी मिली थी और भारतीय टीम चैंपियन बन गई। धोनी ने अभी तक 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों में शोएब मलिक 103 मैचों के साथ सबसे ऊपर हैं। अब देखने वाली बात है कि दोनों ही खिलाड़ियों में पहले कौन संन्यास लेता है। अगर मलिक पहले क्रिकेट छोड़ देते हैं तो धोनी के पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा।
Edited by सावन गुप्ता