MS Dhoni on CSK decision taking in IPL: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी लोगों की निगाहों में बने हुए हैं। तमाम लोगों का ऐसा मानना है कि भले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके के सारे फैसले वही लेते हैं। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रुतुराज गायकवाड़ को टीम का स्थाई कप्तान बनाया गया था। हालांकि अक्सर देखा जाता है की ऋतुराज कई मामलों में धोनी की सलाह लेते रहते हैं और अक्सर खुद धोनी फील्ड की सेटिंग भी करते दिखते हैं। अब धोनी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे का सच बताया है।
जियोस्टार के साथ एक इंटरव्यू में एमएस धोनी ने बताया की आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही उन्होंने ऋतुराज को समझा दिया था कि वह कप्तानी या निर्णय लेने के मामलों से खुद को काफी दूर रखने वाले हैं।
उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा था कि यदि मैं आपको कोई सलाह देता हूं तो यह जरूरी नहीं है कि आप उसे मानिए। आईपीएल 2024 के दौरान कई लोगों ने कहा कि सारे निर्णय मैं ही ले रहा हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। मैंने केवल एक ही चीज कही थी कि फील्ड सेट करते समय एंगल का अच्छा आईडिया लेकर चलना। आप मुझे बताएंगे कि आपको डीप पॉइंट चाहिए तो बल्लेबाज, विकेट और गेंदबाज के हिसाब से मैं उसे थोड़ा आगे पीछे कर सकता हूं। इसी वजह से आप कई बार मुझे फील्डर को इधर-उधर करते हुए देखते रहे थे।
ऋतुराज की कप्तानी में सीएसके पिछले सीजन प्लेऑफ में जाने से काफी करीबी अंतर से चूक गई थी। अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी और रन रेट के आधार पर आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी। आईपीएल 2025 की शुरुआत सीएसके के लिए अच्छी रही है। उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस को अपने सीजन के पहले मैच में काफी आसानी से हराया है। सीएसके की टीम इस बार काफी अच्छी दिखाई दे रही है और इस बार उनके प्लेऑफ में जाने की काफी उम्मीदें भी दिख रही हैं।