चेन्नई सुपर किंग्स पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल के प्ले ऑफ में प्रवेश कर चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक नौ आईपीएल सीज़न में हिस्सा लिया है , जिसमें हर बार इस टीम ने प्ले ऑफ में जगह बनाई है। ऐसा करने वाली चेन्नई इकलौती टीम है। चेन्नई अब अगला मैच 18 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना की बेटी के जन्मदिन के मौके पर मस्ती के मूड में नज़र आये। सुरेश रैना और प्रियंका रैना की बेटी ग्रेसिया ने सोमनवार को ही दूसरा जन्मदिन मनाया है। इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है जिसे चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है। इस वीडियो में कप्तान माही की बेटी जीवा भी ड्वेन ब्रावो के गाने पर थिरकती नज़र आ रही हैं।
Cutest visuals for 'Champion' you'll ever see! #whistlepodu @DJBravo47 #Gracia #Ziva ?? pic.twitter.com/kBIG5DIEue
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 16, 2018
वीडियो में टीम के अन्य खिलाड़ी सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा बच्चों के साथ हंसी ठिठोली करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि जब ब्रावो अपना गाना चैंपियंस शुरू करते हैं तो बच्चों को डांस करने के लिए बुलाते हैं , जीवा पहले तो झिझकती हैं लेकिन अन्य लोगों द्वारा मनाने पर सहज हो जाती हैं। ब्रावो का चैंपियंस गीत 2016 टी20 विश्व कप के समय रिलीज हुआ था, ये गीत दुनिया भर में मशहूर हो गया था। ये गाना लोगों में आज भी उतना ही मशहूर है। गौरतलब है कि चेन्नई 12 में से 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने बचे हुए दो मुकाबले जीत कर पहले दो पायदान पर ही बनी रहना चाहेगी जिससे कि उसे प्ले ऑफ में लाभ मिल सके।