टीम को कोहली पर इतना निर्भर नहीं होना चाहिए : धोनी

रांची में एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में 19 रनों से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम को नसीहत दी है। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम से कहा है कि रांची में मिली 19 रनों की हार के बाद हमें अपनी गलतियों से सबक सीखना चाहिए। मैच के बाद हुई एक प्रेसवार्ता में भारतीय विकेटकीपर कप्तान धोनी ने एकदिवसीय सीरीज के चौथे मैच में मिली हार का कारण अपनी टीम की बल्लेबाज़ी को बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी टीम के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए हमारी टीम की बल्लेबाज़ी कुछ ख़ास नहीं कर पाई। कैप्टन कूल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हमें टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर इतना निर्भर नहीं रहना चाहिए और रांची में मिली हार से हमें सबक सीखना चाहिए। धोनी ने बताया कि ये बिल्कुल दिल्ली में हुए सीरीज के दूसरे एकदिवसीय के समान था। बेशक अब हमें इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी टीम के हाथों में थोड़े और ज्यादा विकेट बचे होते तो वह स्थिति कुछ अलग ही होती। लेकिन ऐसा मौका मिलना शायद मुश्किल हो सकता है। क्योंकि जब आप कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं तो आपको एक अच्छा अनुभव मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों के माध्यम से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। महेंद्र सिंह धोनी ने पत्रकारों से कहा कि अगर आप हमारे पिछले कुछ महीनों पर नज़र डालें तो हमने ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने कहा कि उस अन्तराल में ज़िम्बाब्वे का दौरा हमारी टीम के लिए काफी समस्याओं भरा रहा था। उस समय मैंने विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाज़ी भी की थी। हमारी टीम का उपरी बल्लेबाज़ी क्रम काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा था तो सब कुछ अलग था। उन्होंने अपनी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि हमें उनको आगे और मौका देना चाहिए। टीम के निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करना काफी कठिन होता है खासकर तब जब आप ऐसे बल्लेबाज़ी ट्रैक पर खेलते होते हैं जहाँ बल्लेबाज़ी करना बिल्कुल आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि आपको अपने उपर से दबाव हटाने के लिए एक अच्छी साझेदारी की ज़रुरत होती है जो आसानी से नहीं बन पाती। धोनी ने कहा कि आपको आसानी से ऐसा बल्लेबाज़ भी नहीं मिल पाता जो टीम के किसी भी निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी करने के काबिल हो।