प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देना बिल्कुल ठीक : धोनी

धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले पहले एकदिवसीय से पहले भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर काफी अच्छा काम किया है। भारतीय कप्तान ने कहा कि इन खिलाड़ियों को आराम देने का यह बिल्कुल ठीक समय है। धोनी ने कहा कि जड़ेजा, अश्विन आदि जैसे खिलाड़ी काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए है। ये खिलाड़ी काफी समय से खेलते आ रहे है। इसको ध्यान में रखते हुए उनके लिए काफी अच्छा फैसला लिया गया है। धोनी ने नए खिलाड़ियों की बात रखते हुए कहा कि ये फैसला नए खिलाड़ियों के लिए भी काफी अच्छा संकेत है। इसकी मदद से युवा और उभरते खिलाड़ी भारतीय टीम में मौका पा सकेंगे। यानि भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए उनके दरवाज़े खुल जायेंगे और फिर वो भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकेंगे। सीमित ओवरों के कप्तान ने कहा कि हमें वर्तमान टीम को ध्यान में रखते हुए आगे के सीजन पर भी दियां देने की ज़रुरत है। क्योंकि ये क्रिकेट की द्रष्टि से काफी छोटा ब्रेक है। इस लिहाज़ से मैं ये मानता हूँ कि उन कुछ खिलाड़ियों को आराम ठीक दिया गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि लम्बे समय को देखते हुए हमें अपने आप को फिट रखने की भी ज़रुरत है। धोनी ने कहा कि इसकी मदद से हमें और भी नए खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। कप्तान कूल ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी को ध्यान में रखते हुए कहा कि हमें चैंपियंस ट्राफी से पहले काफी क्रिकेट खेलनी है और शायद चैंपियंस ट्राफी के लिए हमारा ये सही फैसल हो सकता है। एमएस धोनी ने कहा कि इस टीम को देखते हुए मैं बल्लेबाज़ी करने चौथे नंबर पर आ सकता हूँ। क्योंकि मैं पिछले कुछ सालों से इस नंबर पर बल्लेबाज़ी करता आया हूँ। इसी के साथ धोनी ने कहा कि पता नहीं कब और किस समय विराट कोहली को एकदिवसीय की कप्तानी सौंप दी जाए।