महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा देकर मशाल विराट कोहली के हाथों में सौंप दी है। एक इंटरव्यू के दौरान धोनी ने माना कि विराट कप्तान के रूप में उनसे ज्यादा मुकाबले जीतेंगे। धोनी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर नंबर की बात की जाए तो मेरे ख्याल से विराट कोहली और उनकी टीम सभी प्रारूपों में मिलाकर मुझसे ज्यादा मुकाबले जीतेंगे। चूंकि वह सभी युवा हैं, उन लोगों ने भारत और विदेश में काफी क्रिकेट खेला है और दबाव की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। उनकी टीम ने नॉकआउट टूर्नामेंट में खेला है और जब बात वन-डे या टी20 अंतर्राष्ट्रीय की हो तो सभी को दबाव में खेलना आता है।' धोनी भारत के सर्वकालिक सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने 110 वन-डे और 24 टेस्ट जीते। धोनी ने कप्तान के रूप में आईसीसी के तीनों प्रमुख टूर्नामेंट, आईसीसी विश्व कप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब जीते हैं। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो शायद ही कोई और कप्तान हासिल कर सके। 2014 में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। इसी तरह उन्होंने वन-डे में इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज से पहले सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़कर फिर चौंकाया और विराट कोहली के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी। कोहली टेस्ट कप्तान के रूप में काफी सफल रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 21 में से 14 टेस्ट जीते। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वन-डे पुणे में हुआ और दूसरा व तीसरा मैच कटक व कोलकाता में खेला जाएगा। वन-डे सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलेंगी। भारत ने हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।