अमेरिका में हुई टी20 सीरीज़ से नाराज़ एम एस धोनी ने दर्ज की ICC से शिकायत

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के साथ मिलकर अमेरिका में टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच में हुई देरी को लेकर एक शिकायक दर्ज कराई है। ग़ौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अमेरिका के फ़्लोरिडा में खेला गया दूसरा टी20 मुक़ाबला तकनीकी कारणों से 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। बारिश की वजह से मुक़ाबला रद्द कर दिया गया था, जबकि भारत ने वेस्टइंडीज़ को 146 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और फिर 2 ओवर के बाद मैच नहीं हो पाया था। डकवर्थ लुईस के लिए भी 5 ओवर होने ज़रूरी होते हैं, धोन का मानना है कि अगर मुक़ाबला समय से शुरू होता तो ज़रूर नतीजा भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में जाता और सीरीज़ ड्रॉ हो सकती थी। दूसरे टी20 की शुरुआत देर से इसलिए हुई थी क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स को फ़ीड देने वाले प्रोडक्शन हाउस ‘सनसेट एंड वाइन’ की ओर से हुई तकनीकी ख़राबी के कारण ब्रोडकास्ट नहीं हो पा रहा था, लिहाज़ा मैच भी देर से शुरू किया गया। धोनी ने इस बात से नाराज़गी जताई है और कहा कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ ब्रोडकास्ट की वजह से किसी मैच को देर से शुरू करना नियम के ख़िलाफ़ है। सैटेलाइट सिगनल्स के इंतज़ार में मैच को देर से शुरू करना ग़लत है। आईसीसी की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, ''धोनी बस ये जानना चाहते थे कि क्या सैटेलाइट सिगनल्स में गड़बड़ी की वजह से किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को रोका या देर से शुरू किया जा सकता है ? जो दर्शक मैदान में मौजूद थे वह भी महंगे टिकट के साथ, उनके लिए क्या ये सही था।" आईसीसी की ओर से धोनी की इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और कहा गया कि अगले हफ़्ते दुबई में होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।