Ad
Ad
इस मैच से पहले धोनी ने पिछले चार वन-डे में क्रमशः 0, 12, 7* और 3 रन की पारी खेली थी। ख़राब शुरुआत के कारण धोनी को उनकी अजीब बल्लेबाजी स्टाइल के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वह अपनी जगह गंवाने से सिर्फ एक मैच दूर थे, लेकिन तभी उन्होंने बड़े मंच पर अपनी उपयोगिता की दस्तक दी। पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने बेहद आक्रामक पारी खेलते हुए 148 रन बनाए। लेग स्पिनर्स की गेंद पर लॉफ्टेड ड्राइव्स खेलकर छक्का जमाना तथा ऑफ़स्पिनर्स की गेंद को स्टैंड्स में भेजा। अलग तरह के जश्न मनाने में दर्शाया कि यह पारी उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी अपने आप को साबित करने के लिए। उन्होंने यह शानदार अंदाज में किया।
Edited by Staff Editor