- इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में लॉर्ड्स पर खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट
Ad
धोनी अपनी असामान्य कप्तानी को लेकर अक्सर आलोचनाओं का शिकार होते रहे हैं और 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जहीर खान इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे जिस वजह से धोनी फिर सवालों के घेरे में आ गए थे। टेस्ट के दूसरे दिन धोनी ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। धोनी के इस फैसले की आलोचना करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा, “धोनी खुद गेंदबाजी करके टेस्ट क्रिकेट का मजाक बना रहे है, जिसे मैच के दूसरे दिन स्वीकार नहीं किया जा सकता, तुम ऐसा नहीं कर सकते।” धोनी ने 8 ओवर गेंदबाजी की लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए। भारत 196 के बड़े अंतर से ये मैच हार गया।
Edited by Staff Editor