भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फ़िलहाल क्रिकेट से दूर रहकर कश्मीर में भारतीय सेना के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बिना किसी को जानकारी दिए श्रीनगर के आर्मी स्कूल का दौरा किया था और अब वह उरी कस्बे में घरेलू खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट के साथ फुटबॉल भी खेलते हुए नजर आए। उरी में घरेलू खिलाड़ियों के साथ एमएस धोनी ने खेल और फिटनेस को लेकर अहम बातें साझा की। एमएस धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित हैं और इस समय उरी में घरेलू खिलाड़ियों को फिटनेस के विषय पर भी अहम सलाह देते हुए नजर आए। इस मौके पर चिनार कॉर्प्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा कि जिसमें धोनी ने युवा खिलाड़ियों को अपने पुराने दिनों को लेकर कहा कि मैंने बैडमिंटन, हॉकी जैसे सभी खेल खेले हैं लेकिन फुटबॉल मैंने ज्यादा खेला। जब हम मैदान में पहुँचते थे, तो सीनियर ख़िलाड़ी मैच खेलते रहते थे और उनका मैच खत्म होने तक हमें पूरे मैदान में भागना होता था। इस कारण मेरी फिटनेस भी बनी रही।
चिनार कॉर्प्स ने फोटोज के साथ एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी उरी कस्बे के घरेलू क्रिकेटरों से खेल और फिटनेस को लेकर बातचीत की और सभी खिलाड़ियों के लिए उनके जीवन में मिलने वाली यह सबसे महत्वपूर्ण सलाह है। अपने खाली समय में धोनी भारतीय सेना के साथ मिलकर समय शानदार तरीके से व्यतीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए एमएस धोनी 10 दिसंबर से भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के दौरान मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। फ़िलहाल भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में व्यस्त है।