आईपीएल 2020 जिसकी शुरूआत इस साल 29 मार्च से होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई ने पहले आईपीएल को 15 अप्रैल के लिए स्थगित किया था, लेकिन जब देश में 3 मई तक के लिए लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया तो बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। वहीं आईपीएल के रद्द होने से खिलाड़ी अपने घरों पर रहने को मजबूर है और वो इस दौरान अपने परिजनों के साथ समय बिता रहे हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें माही अपनी बेटी जीवा को बाइक पर घूमाते हुए नजर आ रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा को अपने बाइक पर पीछे बैठाकर उसे अपने फार्म हाउस के अंदर ही घुमा रहे हैं। बता दें, धोनी और जीवा का यह वीडिया साक्षी ने बनाया है और इस वीडियो में उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है। इस वीडियो में साक्षी बोल रही हैं, 'दो बच्चे यहां खेल रहे हैं, एक बड़ा बच्चा और एक छोटा बच्चा।' उनके इस वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। यही नहीं लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वो इसे रीट्वीट भी कर रहे हैं।
ये भी पढें: क्रिकेट इतिहास के 4 सबसे बेहतरीन खेल भावना वाले लम्हें
बता दें, महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के 12वें संस्करण के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर है। माही आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी करने वाले थे और इसीलिए उन्होंने आईपीएल की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में भी भाग लिया था, जहां उन्होंने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया था। इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और पीयूष चावला भी थे, लेकिन जब कोरोना वायरस का असर बढ़ता गया तब इस अभ्यास सत्र को भी रद्द कर दिया गया।