मुझे महेंद्र सिंह धोनी ने बैटिंग और कीपिंग में टिप्स दिए हैं, वनडे में 277 रन बनाने वाले खिलाड़ी का खुलासा

India & New Zealand Net Sessions
युवा खिलाड़ी धोनी को एक आदर्श के रूप में देखते हैं

नारायण जगदीशन घरेलू सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं। इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 277 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा के लिस्ट ए क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जगदीशन इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में उन नामों में से एक थे जिनके लिए टीमों ने दिलचस्पी ली और उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 90 लाख रुपये में खरीद लिया। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर अहम बयान दिया है। जगदीशन ने कहा है कि धोनी से उनको काफी चीजों के बारे में सीख मिली है।

रेडिफ से बातचीत करते हुए जगदीशन ने कहा कि जब मैं सीएसके में था तब उन्होंने मुझे काफी सलाह दी थी। मैं उनके पास अपनी शंका लेकर जाता था, वह हमेशा से सपोर्टिव रहे हैं। वह मुझे विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के बारे में तकनीकी टिप्स देते थे। उन्होंने खेल की तकनीकी चीजों के बारे में भी बताया।

जगदीशन ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुझे क्यों रिलीज किया। इसके जवाब मेरे पास नहीं है। आपको टीम से ही यह सवाल करना चाहिए। मेरा ध्यान भी उस चीज की तरफ नहीं है। मैं अपने गेम की तरफ ध्यान दे रहा हूँ कि कैसे इसमें और ज्यादा सुधार किया जाए।

केकेआर जगदीशन को शीर्ष क्रम में वेंकटेश अय्यर के साथ जोड़ी बनाने के लिए एक दिलचस्प विकल्प के रूप में देख सकता है। इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 में सिर्फ 2 मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला और 40 रन बनाए। देखना होगा कि केकेआर उनका किस तरह उपयोग करती है। उनकी फॉर्म इस समय बेहतरीन है। गौरतलब है कि पिछले सीजन जगदीशन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में थे। इस बार उनको रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वह नीलामी में आ गए थे। केकेआर ने मौके का फायदा उठाते हुए उनको खरीद लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now