MS Dhoni Statement on Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। फैंस भी उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखकर काफी खुश होते हैं। इसी बीच धोनी ने आईपीएल से संन्यास लेने के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने संकेत देते हुए बताया कि वो और कितने सालों तक खेलना जारी रखेंगे।
बता दें कि धोनी अब आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर लिया था। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस बीच धोनी एक इवेंट के दौरान धोनी से आईपीएल में उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया और उन्होंने कहा,
"मैं 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका हूं। अब जितने भी साल खेलने के लिए बचे हैं, उसे मैं बच्चे की तरह खेलते हुए एन्जॉय करना चाहता हूं। मैं इसका मजा उसी तरह से उठाना चाहता हूं, जिस तरह स्कूल के दिनों में लिया करता था। जब मैं स्कूल में था, तो 4 बजे खेलने का समय होता था और हम उस समय क्रिकेट ही खेलते थे। जब मौसम खराब होता था, तो हम फुटबॉल खेलते थे। मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं लेकिन यह उतना आसान नहीं है।"
हर किसी को देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता- एमएस धोनी
इसी के साथ धोनी ने बताया कि क्रिकेटर के तौर पर उनकी कोशिश हमेशा से भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की होती थी। मैं पहले भी ये कह चुका हूं कि हर किसी को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता।
वहीं, धोनी ने युवा खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा कि आपको यह पता करना होगा कि आपके लिए क्या सही है। जब मैं खेलता था तो मेरे लिए क्रिकेट ही सब कुछ हुआ करता था, बाकी सब चीजें बाद में आती थीं। मेरे सोने उठने का समय सब कुछ क्रिकेट से तय होता था। हर प्लेयर को पता होना चाहिए कि उसके लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है।