IPL 2018: सातवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने को लेकर एमएस धोनी ने दी प्रतिक्रिया

आईपीएल में सातवीं बार फाइनल में जगह बनाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने इसका श्रेय ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया। उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसा माहौल ड्रेसिंग रूम में बनाया है कि हर एक खिलाड़ी टीम हित का ही सोचता है और इसे बनाने में कई साल लगे हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण रहा कि हम 7वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। माही ने मैच के बाद कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं होने से प्रदर्शन पर असर पड़ता है और अच्छा खेल दिखाने में मुश्किलें आती है। हमने सालों से ऐसा वातावरण तैयार किया है जिससे प्रत्येक खिलाड़ी टीम के बारे में ही सोचता है और यही कारण है कि हमने फाइनल में जगह बनाई है लेकिन इसके लिए काफी समय की मेहनत लगी है। इसके अलावा उन्होंने जीत का श्रेय सहयोगी स्टाफ को भी दिया। गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। एक समय चेन्नई के 7 विकेट 92 रनों पर गिर गए थे लेकिन फाफ डू प्लेसी ने 42 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाकर आगे का सफर तय करने में जबरदस्त योगदान दिया। अब चेन्नई की टीम चैम्पियन बनने से एक कदम दूर है। माही की बातों पर गौर किया जाए तो चेन्नई का ड्रेसिंग रूम एकदम शांत और मजाकिया रहता है। ड्वेन ब्रावो और हरभजन सिंह इसे और भी शानदार बनाते हैं। एक वीडियो में ब्रावो और भज्जी नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ब्रावो का एक और वीडियो है जिसमें वे टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ एक-एक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह का तनावमुक्त ड्रेसिंग रूम से टीम के प्रदर्शन में निखार आना स्वाभाविक है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications