INDvAUS: महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी, भारत ने पहले एकदिवसीय में 281 का स्कोर बनाया

भारत ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में पहले बल्लेबाजी करते हुए 281/7 का स्कोर बनाया। हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 87/5 के स्कोर से वापसी की और एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और 79 रनों की पारी के साथ मुश्किल परिस्थिति से टीम को संभाला। ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। 11 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे और नाथन कुल्टर-नाइल की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अजिंक्य रहाणे (5), विराट कोहली (0) और मनीष पांडे (0) पवेलियन में थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने केदार जाधव के साथ 53 रन जोड़कर टीम को संभाला, लेकिन 16वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने रोहित (28) को आउट कर दिया। 22वें ओवर में केदार जाधव भी 40 रन बनाकर स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए और 87/5 के स्कोर पर भारतीय पारी काफी मुश्किल में थी। यहाँ से हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन जोड़े और 66 गेंदों में 83 रनों की पारी के साथ भारतीय पारी का रुख बदल दिया। पांड्या ने अपनी पारी में 5 बेहतरीन छक्के लगाये और तीसरा अर्धशतक लगाया। 41वें ओवर में हार्दिक आउट हुए, लेकिन इससे पहले उन्होंने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया था। हालांकि अभी महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त बल्लेबाजी अभी बाकी थी और उन्होंने सातवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ ताबड़तोड़ 72 रनों की साझेदारी की। धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां और एकदिवसीय में 66वां अर्धशतक लगाया। भुवनेश्वर कुमार 32 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 281 रन बनाये। भारत ने आखिरी 20 ओवरों में 160 और आखिरी 10 ओवरों में 83 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर-नाइल ने तीन और मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट लिए। एडम ज़ाम्पा और जेम्स फॉकनर ने 1-1 विकेट लिया। हिल्टन कार्टराईट ने अपना डेब्यू किया। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया की पारी देरी से शुरू हुई और उन्हें डकवर्थ-लुईस नियम के तहत जीतने के लिए 21 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य मिला है। स्कोरकार्ड: भारत: 281/7 (हार्दिक पांड्या 83, धोनी 79, कुल्टर-नाइल 3/44)

Edited by Staff Editor