इंग्लैंड और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने आईपीएल (IPL) में अपने कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी (MS Dhoni) का गेम पर प्रभाव काफी ज्यादा है। उनके मुताबिक धोनी के सिर्फ मैदान में होने भर से खिलाड़ियों को काफी कॉन्फिडेंस मिलता है।
एम एस धोनी ने आईपीएल 2020 में सैम करन को अलग-अलग पोजिशन पर यूज किया था और यहां तक कि उनसे ओपन भी कराया था। इसके बाद धोनी ने सैम करन को कंपलीट क्रिकेटर कहा था और उनकी काफी तारीफ की थी।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान सैम करन ने कहा कि ये उनके लिए काफी सम्मान की बात है कि धोनी जैसे दिग्गज ने उनकी तारीफ की। उनके मुताबिक इतने बड़े प्लेयर का उनकी तारीफ करना काफी बड़ी बात है और इससे उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा।
एम एस धोनी को लेकर सैम करन का बयान
उन्होंने कहा "एम एस धोनी जैसे खिलाड़ी का प्रभाव गेम में काफी ज्यादा होता है। उन्होंने अपने करियर में काफी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। इसी वजह से आपको अपने आप ही कॉन्फिडेंस मिल जाता है। एक युवा प्लेयर के तौर पर उस तरह के सिचुएशन में होना मेरे लिए काफी अच्छा रहा। टीम के लिए वो सीजन अच्छा नहीं रहा लेकिन आप काफी कुछ सीखते हैं। जब इस साल आईपीएल इंडिया में हो रहा था तो हम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थे। सीएसके एक बहुत ही जबरदस्त टीम है और उम्मीद है कि आने वाले सालों में टीम के लिए मैं और भी योगदान दे सकूंगा।"
इससे पहले ग्राहम थोर्प ने कहा था कि सैम करन को आईपीएल में खेलने की वजह से काफी फायदा हुआ है। थोर्प का यह भी मानना है कि युवा करन के पास एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने की बहुत गुंजाइश है।
आपको बता दें कि सैम करन वर्ल्ड क्रिकेट के एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद आने वाले मैचों में भी रहेगी।