MS Dhoni huge sixes CSK Camp Day 1: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है और अब इसमें ज्यादा समय नहीं रह गया है। इसी वजह से ज्यादातर टीमें प्री सीजन कैंप लगाकर तैयारियों में जुट गई हैं, जिसमें पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है। सीएसके का कैंप चेन्नई में लगा हुआ है, जहां पहले दिन सारी लाइमलाइट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी लूट ले गए। धोनी ने शुरुआत से ही कैंप ज्वाइन कर लिया और पहले दिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान जमकर बड़े शॉट खेले।
एमएस धोनी ने प्रैक्टिस में लगाए बड़े-बड़े छक्के
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, धोनी ने शुरुआत में कुछ गेंदों को ब्लॉक कर अपना डिफेंस मजबूत किया, इसके बाद उन्होंने कुछ गेंदों पर हवाई शॉट खेले। उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास सत्र के दौरान स्पिनरों का सामना किया और गेंदों को स्टैंड में भेजा। हालांकि, कुछ गेंदों में धोनी को संघर्ष करते हुए भी देखा गया, जो स्वाभाविक भी है क्योंकि उन्होंने लम्बे समय बाद मैदान में वापसी की है। उम्मीद है कि वह प्री सीजन कैंप में समय बिताने के साथ अपनी लय में आते जाएंगे और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में जमकर रनों की बारिश करेंगे।
IPL 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं एमएस धोनी
एमएस धोनी के करियर को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही हैं। पिछले साल माना जा रहा था कि धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा, क्योंकि उन्होंने लंबे बालों वाला लुक अपनाया हुआ था, जो करियर की शुरुआत में था। हालांकि, धोनी ने सीजन के खत्म होने के बाद रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन इसकी चर्चा अभी तक जारी है। इस बार भी माना जा रहा है कि यह सीजन उनका आखिरी हो सकता है लेकिन धोनी ने ऐसा कुछ हिंट नहीं दिया है। अब देखना होगा कि माही आईपीएल 2025 के बाद संन्यास की घोषणा करते हैं या नहीं। उनके फैंस तो यही चाहेंगे कि धोनी अभी कुछ और सीजन खेलना जारी रखें।
आपको बता दें कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी, जिसमें उसका सामना चिरप्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस से होगा।