टीम इंडिया फिर से बन सकती है टेस्ट में नंबर-1: एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ दौरा किया है जहां उसने 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली। पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए पर चौथा मैच पूरी तरह बारिश और खराब मैदान की भेंट चढ़ गया। भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था और चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ, इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से नंबर-1 की कुर्सी खिसक गई और अब टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई है। वहीँ दूसरी ओर इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। पकिस्तान टीम इस समय टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज़ हैं और उसके ठीक बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पकिस्तान से मात्र एक पॉइंट पीछे है। इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया जल्द ही इस पहले पायदान को हासिल कर सकती है, ये सिर्फ समर्थक ही नहीं बल्कि भारत के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी का भी मानना है। धोनी के अनुसार भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट रैंकिंग में बहुत जल्द पहला पायदान हासिल कर सकती है। भारत को इस सीजन में कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं जो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के विरुद्ध होंगे और फायदे की बात ये है कि ये सभी मैच भारत को अपने ही घर पर खेलना है। “मेरा मानना है कि टीम इंडिया पूरी तरह से बैलेंस है, ऐसा माना जाता था कि हम सिर्फ टी20 और वनडे में ही बैलेंस रह पाते थे पर अगर आप पिछले दो साल में हमारी बल्लेबाजी को उठा कर देखे तो टेस्ट के लिए हमें ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ते हैं, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को भी मिलता है”: धोनी साथ ही साथ धोनी ने ये भी कहा “देखा जाये तो हमारे तेज़ गेंदबाज़ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बड़ी बाद ये भी है कि सभी पूरी तरह फिट भी हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि हमारे पास फिलहाल दस तेज़ गेंदबाज़ हैं, हमें अभी बहुत सारे मैच खेलने हैं तो हम अपने गेंदबाजों को रोटेट करते हुए उनका पूरा फायदा उठा सकते हैं।