3 बल्लेबाज जिन्होंने CSK के लिए IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, धोनी अब भी टॉप पर मौजूद

Neeraj
IPL Qualifier - Chennai v Delhi - Source: Getty
IPL Qualifier - Chennai v Delhi - Source: Getty

Most Sixes for CSK in IPL: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पांच बार ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल किया है। ये इस लीग की सबसे सफल टीम है। CSK ने सबसे अधिक बार प्लेऑफ में भी जगह बनाई है। CSK की सफलता का सबसे बड़ा राज है कि उन्होंने लंबे समय तक खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखा। CSK ने अपनी टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किया और कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को लगातार टीम की कमान थमाए रखी। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों ने इस टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है। एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जिन्होंने CSK के लिए सबसे अधिक छक्के IPL में लगाए हैं।

Ad

#3 अंबाती रायडू

अंबाती रायडू ने अपने करियर के अंतिम समय में CSK को ज्वाइन किया था और इस टीम के लिए लगातार छह सीजन खेले थे। CSK में आने के बाद रायडू की बल्लेबाजी एकदम से बदल गई थी और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली। CSK के लिए रायडू ने 90 मैचों की 80 पारियों में 1932 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। रायडू ने इस टीम के लिए 94 छक्के लगाए हैं और तीसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

#2 सुरेश रैना

चिन्ना थला के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने अपने करियर का अधिकतर समय CSK के साथ ही बिताया। CSK द्वारा रिलीज किए जाने के बाद रैना ने आईपीएल को अलविदा ही कह दिया था। रैना ने इस टीम की लंबे समय तक सेवा की है और अनेकों मैच अपने दम पर जिताए हैं। CSK के लिए खेले 176 मैचों की 171 पारियों में रैना ने 180 छक्के लगाए हैं।

Ad

इस टीम के लिए 4687 रन बनाने वाले रैना आज भी टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा रैना CSK के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

#1 महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने CSK के साथ तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्होंने अब तक इस टीम के लिए 234 मैच खेल लिए हैं जिनकी 202 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 222 छक्के लगाए हैं। धोनी केवल CSK के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ही नहीं बल्कि लीग में भी चौथे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। धोनी के पास इस सीजन CSK के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications