CSK Playing 11 Probable Changes : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है और उसके बाद वो लगातार हारे हैं। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके ने दो बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में किए थे लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब इस करारी हार के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें सीएसके अगले मैच से ड्रॉप कर सकती है।3.एम एस धोनीएम एस धोनी आईपीएल 2025 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनके बल्ले से उस तरह की पारी नहीं आ रही है जिसके लिए वो जाने जाते थे। एम एस धोनी तेजी से खेलना तो शुरु करते हैं लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल जाता है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद तो उनके संन्यास के भी कयास लगाए गए थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया जा सकता है।2.विजय शंकरविजय शंकर भी सीएसके की तरफ से खेलते हुए कोई प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं। वो अभी तक लगातार फ्लॉप ही हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 54 गेंद पर नाबाद 69 रन जरूर बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने काफी धीमा खेला और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। उन्हें ऐसे में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।1.मुकेश चौधरीराहुल त्रिपाठी को बाहर करके मुकेश चौधरी को इस मुकाबले के लिए सीएसके की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन वो काफी ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 50 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं चटका पाए। ऐसे में उनका सीएसके की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना तय है। अगले मैच से उन्हें बाहर किया जा सकता है।