महेंद्र सिंह धोनी एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं: सौरव गांगुली

Enter caption

फ़िलहाल टी20 प्रारूप में टीम इंडिया से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है। दादा ने उन्हें सक्षम बताते हुए बड़े शॉट लगाने में माहिर बताया और तारीफों के पुल भी बांधे। इसके अलावा गांगुली ने वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल मुकाबले में मिताली राज को टीम से बाहर बैठाने के निर्णय पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

एक रिपोर्ट के अनुसार विश्वकप 2003 में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा कि धोनी एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं। वे अब भी लम्बे शॉट मारने में सक्षम हैं। 2007 विश्वकप के बाद उनके प्रदर्शन में लगातार निखार देखने को मिला है। वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

महिला टी20 विश्वकप से सेमीफाइनल में मिताली राज को बाहर बैठाने के बारे में दादा ने कहा कि उनके साथ भी कुछ ऐसा हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में हुए दूसरे टेस्ट मैच को याद करते हुए ऐसा कहा। इसके अलावा दादा ने यह भी कहा कि मैं श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी 15 महीने तक वन-डे क्रिकेट नहीं खेल पाया था। मिताली के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें सेमीफाइनल की टीम में नहीं देखकर हैरानी नहीं हुई। उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है लेकिन मैं टीम की हार से काफी निराश हुआ हूं।

गौरतलब है कि मिताली को टीम से बाहर बैठाने के बाद उनकी मैनेजर ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ ट्वीट किया था। दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाक़ात भी की है। भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से पहले हुए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। इससे पहले पिछले साल हुए वन-डे विश्वकप में भी भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। वहां भी उन्हें इंग्लैंड ने हराकर चैम्पियन बनने से रोक दिया था।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे

Quick Links