पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि मैं धोनी से सिर्फ एक बार मिला हूँ लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में जब उनकी तरफ देखता हूँ तो उनसे प्रेरणा मिलती है। धोनी से सरफराज की मिलाकात 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुई थी। पाक कप्तान ने कहा कि धोनी ने अपनी टीम की तीनों प्रारूप में कप्तानी की है और निश्चित रूप से मैं उनसे प्रेरित हुआ हूँ। मैं उनसे चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के मुकाबले में 4 जून को मिला था और उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर देखकर कहना चाहूँगा कि वे प्रेरणा स्रोत हैं। गौरतलब है कि इस चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान ने फाइनल में हराया था और पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद ही थे। सरफराज अहमद को 2017 में पाक टीम की कमान सौंपी गई थी और उन्होंने शानदार नेतृत्व करते हुए टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया। भारत जैसे मजबूत टीम के खिलाफ यह काम करना इतना आसान नहीं था लेकिन इस युवा ने अपनी नेतृत्व कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाक को जिताया। लीग मुकाबले में भारत ने उन्हें हराया था लेकिन फाइनल में उन्होंने हिसाब बराबर कर लिया। पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। इसके बाद उन्हें पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारतीय टीम अभी आयरलैंड दौरे पर 1 टी20 मैच और खेलकर इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर w टेस्ट सीरीज के लिए रवाना हो जाएगी। महेंद्र सिंह धोनी 3 टी20 और 3 वन-डे मुकाबलों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे।