वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के परफॉर्मेंस पर एम एस धोनी का बड़ा बयान, कही अहम बात

Australia v India - ODI: Game 2
Australia v India - ODI: Game 2

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अभी तक अपने सारे मुकाबले जीते हैं। टीम के इस परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान टीम काफी अच्छी है और हर एक खिलाड़ी काफी बेहतर कर रहा है। इससे ज्यादा वो आगे कुछ नहीं कहेंगे।

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल मिलाकर पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों ही मैचों में इंडियन टीम ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है और टीम इस वक्त काफी बेहतरीन खेल दिखा रही है।

वर्तमान भारतीय टीम काफी अच्छी है - एम एस धोनी

एक कार्यक्रम के दौरान एम एस धोनी से भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

इस वक्त भारतीय टीम काफी अच्छी है। टीम का बैलेंस शानदार है। हर एक खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहा है और सबकुछ सही लग रहा है। इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहुंगा। जो बुद्धिमान लोग हैं, वो समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं।

आपको बता दें कि एम एस धोनी ने इससे पहले अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

अंदर ही अंदर मेरी प्लानिंग पहले से ही हो चुकी थी कि ये मेरा लास्ट गेम है। मैंने रिटायरमेंट का ऐलान भले ही एक साल बाद किया लेकिन मेरे लिए वो सेमीफाइनल मैच ही भारत के लिए आखिरी मुकाबला था। जब भी ट्रेनर मुझे कुछ चीजें ट्रेनिंग के लिए देते थे तो मैं उनको नहीं बता पाता था कि अब मुझे इसकी जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं उस वक्त संन्यास के बारे में किसी को बताना नहीं चाहता था। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो फिर ये काफी बड़ी बात होती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment