अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने कहा है कि उन्हें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह जबरदस्त ट्रेनिंग करने की कोई जरूरत नहीं है, खासकर जब वो विराट से लंबे छ्क्के लगा सकते हैं। साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय टीम में उनका सबसे अच्छा दोस्त कौन है। 90 किलो के शहजाद ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, "हम फिटनेस भी पूरी करते हैं और साथ ही खाना भी खाते हैं। लोग अगर मुझे विराट की तरह फिट होते हुए देखना चाहते हैं, तो यह चीज मुमकिन नहीं है। हालांकि मैं अपना वजन कम करने पर ध्यान जरूर दे रहा हूं।" 30 साल के शहजाद 2009 से ही अपने तरीके से खेलते हुए आ रहे हैं। इसके साथ ही उनको अपनी काबिलयत के ऊपर कोई शक नहीं है। यही वजह है कि उनका मानना है कि अगर वो विराट कोहली से लंबे छक्के लगा सकते हैं, तो उन्हें भारतीय टीम के कप्तान जैसी फिटनेस की जरूरत नहीं है। शहजाद का यह भी मानना है कि हर कोई कोहली की तरह नहीं हो सकता है। आपको बता दें कि शहजाद के ऊपर पिछले साल डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण एक साल का प्रतिबंध भी लगा था। शहजाद का वजन ज्यादा होने के कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई है। हालांकि वो हर बार एक शानदार पारी से अपने आलोचकों का मुंह बंद कर देते हैं। इसके अलावा वो टी20 में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में वो इस लिस्ट में मोहम्मद नबी के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के कोच फिल सिमन्स को लगता है कि वो पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और उन्हें इस चीज से कोई भी तकलीफ नहीं है। शहजाद इस समय 14-18 जून तक बैंगलोर में भारत के खिलाफ होने वाले अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं।