पाकिस्तान के खिलाड़ी और वहां होने वाला क्रिकेट हमेशा विवादों में रहा है। खेलने वाले खिलाड़ियों से लेकर संन्यास के बाद भी उटपटांग विवादों से वहां के लोगों का नाता रहा है। इसी क्रम में अब पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ ने महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग पर सवाल खड़े किये हैं। लतीफ़ ने दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को धोनी से बेहतर विकेटकीपर बताया है। यह पहला मौका नहीं है जब राशिद लतीफ़ ने इस तरह भारतीय क्रिकेटर को लेकर बयानबाजी की है। पिछले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वीरेंदर सहवाग के लिए लतीफ़ ने गाली-गलौच वाली शब्दावली का प्रयोग किया था। लतीफ़ ने धोनी को लेकर कहा कि वे क्रिकेट के दूत हमेशा बने रहेंगे लेकिन अच्छे विकेटकीपर नहीं हैं। हालांकि लतीफ ने यह भी कहा कि धोनी शांत स्वभाव वाले इंसान हैं और इसी चरित्र के कारण भारत ने उनके नेतृत्व में 2 विश्वकप जीते हैं। इसके अलावा उन्हें विश्व क्रिकेट का दूत भी बताया लेकिन बेहतरीन विकेटकीपर की बात आते ही उनके सुर बदल गए और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक की तारीफ करते हुए उन्हें धोनी से बेहतर विकेटकीपर बता दिया। गौरतलब है कि राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के लिए 11 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला लेकिन रिकॉर्ड के लिहाज से उनका करियर बहुत खराब रहा। 37 टेस्ट मैच खेलकर उन्होंने सिर्फ 1381 रन बनाए। इसके अलावा वन-डे में उन्होंने 166 मैच खेलकर 1709 रन बनाए। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उनका करियर कैसा रहा था लेकिन इसके बाद भी उनका करियर 11 साल लम्बा खिंच गया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के समय पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग को लतीफ ने बहुत भद्दी गालियां दी थी। इसके बाद कई भारतीय खिलाड़ी सहवाग के समर्थन में आए थे और लतीफ़ को अपना खराब करियर और आंकड़े याद दिलाए थे। इससे पता चलता है कि उनके बयानों की कितनी वैल्यू है।