महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज़ के लिए जाएंगे अमेरिका

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ में जारी टेस्ट सीरीज़ के बाद अमेरिका के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें 27 और 28 अगस्त को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ फ़्लोरिडो में टी20 सीरीज़ खेलनी है। बीसीसीआई और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी सहमति के बाद इस सीरीज़ को हरी झंडी मिली है। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट खिलाड़ियों में से कुछ वेस्टइंडीज़ से ही सीधे फ़्लोरिडा के लिए रवाना हो जाएंगे, और जो टेस्ट विशेषज्ञ हैं वह वापस स्वदेश आ जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए कप्तानी का ज़िम्मा भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कंधो पर ही होगा। धोनी और सीमित ओवर क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम का एक छोटा दल भी होगा। फिर धोनी एंड कंपनी वेस्टइंडीज़ में जारी टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे खिलाड़ियों के साथ जुड़ जाएंगे और इस ऐतिहासिक सीरीज़ का हिस्सा बनेंगे। कैरेबियाई सरज़मीं पर चल रही टेस्ट सीरीज़ में मौजूदा खिलाड़ियों में मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, स्टुअर्ट बिन्नी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और शर्दुल ठाकुर टी20 का हिस्सा नहीं होंगे, और ये खिलाड़ी वापस भारत लौट आएंगे। ''ये एक छोटा दौरा होगा, जहां 14 सदस्यीय भारतीय दल जाएंगे। धोनी और बुमराह इस टीम के साथ सीधे अमेरिका में जुड़ सकते हैं।" : सूत्र बीसीसीआई इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि दिलिप ट्रॉफ़ी में सारे वरिष्ठ खिलाड़ियों को खेलना है, लेकिन इस बीच जब अमेरिका का दौरा होने वाला है तो अब उम्मीद कम ही है कि दिलिप ट्रॉफ़ी के सारे मैचो में वरिष्ठ खिलाड़ी खेल पाएंगे। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है फ़्लोरिडा में होने वाली इस टी20 सीरीज़ के ठीक बाद भारतीय खिलाड़ी दिलिप ट्रॉफ़ी में खेलेंगे।

Edited by Staff Editor