जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को 3-0 से मिली सीरीज जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि वो जिम्बाब्वे के दौरे के बाद अपनी फैमिली के साथ समय बिताने चाहते हैं। धोनी ने साल 2014-15 की सीरीज के दौरान टेस्ट मैच को अलविदा कह दिया था, उसके बाद से वो वनडे और टी20 मैचों में ध्यान लगा रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी। इस वजह से धोनी के बाद काफी फ्री समय होगा। अब भारत को सीमित ओवरों की सीरीज अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। सभी तरफ से विराट कोहली को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाने को लेकर चर्चा चल रही है। जब धोनी से ब्रेक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "इस सीरीज के बाद मैं काफी लंबे समय बाद क्रिकेट से रेस्ट लूंगा। मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी मुझे पहचानती होगी। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं"। आज खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मैच खेलने पड़ते हैं, जिसकी वजह से उनके पास फैमिली के साथ रहने का भी समय नहीं मिलता। ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को एशिया कप, वर्ल्ड टी20 और फिर आईपीएल खेलना पड़ा। चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ काफी सफलता पाने वाले धोनी के लिए इस बार का आईपीएल सीजन काफी बेकार रहा। उनकी नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स अपनी छाप छोड पाने में नाकाम रही औऱ उन्हें ग्रुप स्टेज से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। धोनी ने कल जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में मिली जीत के बाद कहा, "हम लोग प्लान को अच्छे से एग्जीक्यूट कर पाए। फास्ट बॉलर और स्पिनरों ने अच्छी बॉल कर जिम्बाब्वे को दबाव में डाला। मैं खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस से काफी खुश हूं। मैच आसानी से जीतने में मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर टीम के दूसरे बल्लेबाजों का बैटिंग करने का मौका मिलता तो अच्छा रहता"।