Rohit Sharma Big Statement : आईपीएल 2025 के बीच भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीता था तब पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने वीडियो कॉल किया था और टीम से बातचीत की थी। रोहित शर्मा ने यह खुलासा अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है।
दरअसल भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था और फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत हासिल की थी। उस वक्त एम एस धोनी कप्तान थे और पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक बार फिर यह कारनामा कर दिखाया।
एम एस धोनी ने टीम को वीडियो कॉल किया था - रोहित शर्मा
वहीं अब रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि जब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था तो एम एस धोनी ने टीम को वीडियो कॉल किया था। रोहित शर्मा ने पत्रकार विमल कुमार से खास बातचीत के दौरान कहा,
उनका मैसेज आया था जीतने के बाद, रिप्ले किया मैंने। उन्होंने वीडियो कॉल किया था। जब हम उधर वेस्टइंडीज में थे तो टीम में किसी को वीडियो कॉल किया था। उन्होंने वीडियो कॉल में थम्स अप किया था और कहा था कि वेल डन।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टूर से पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। आईपीएल के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर जल्द ही टीम का ऐलान होने वाला था और कई तरह की खबरें आ रही थीं। हालांकि टीम का ऐलान होने से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।